सेना भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, जानिए कौन हुआ पास

Wednesday, Feb 22, 2017 - 12:13 PM (IST)

मंडी: सेना भर्ती कार्यालय मंडी ने लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। लिखित परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी को हमीरपुर के बडू कॉलेज में किया था। यह लिखित परीक्षा सैनिक सामान्य ड्यूटी सेना टे्रड्मैन, सेना तकनीकी और गोरखा के लिए आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 24 फरवरी तक अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों की मूल प्रतिलिपि के साथ सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करनी होगी। सेना भर्ती निदेशक मंडी कर्नल सोम राज गुलिया ने कहा कि बिलासपुर के लुहणू मैदान में आयोजित सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा लिखित परीक्षा में मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति और गोरखा में प्रदेश के कुल 291 उम्मीदवार पास हुए हैं।


यह दस्तावेज जरूरी
10वीं व 12वीं का मूल प्रमाण पत्र, कंप्यूटर से डाऊनलोड़ किए गए प्रमाण पत्र पर संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर व मोहर होना अनिवार्य है। जिस उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय का प्रमाण पत्र है वह 8वीं एवं 9वीं कक्षा का स्थानांतरण प्रमाण पत्र साथ लाएं। जिनमें उसकी सही जन्मतिथि अंकित हो तथा जिला शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर व मोहर होनी चाहिए। मूल निवास, स्थायी प्रमाण पत्र और डोगरा जाति प्रमाण पत्र केवल नायब तहसीलदार/तहसीलदार व एस.डी.एम.(सी) द्वारा हस्ताक्षर होना चाहिए। जाति प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी (एस.सी./एस.टी./ओ.बीसी.) श्रेणी के उम्मीदवारों का जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार, एस.डी.एम.(सी), डी. सी. द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ होना अनिवार्य है। गोरखा उम्मीदवारों का जाति प्रमाण पत्र  पंचायत प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित होना अनिवार्य है तथा शपथपत्र नोटरी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ होना अनिवार्य है। (जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप सेना भर्ती कार्यालय से लें) के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक हैं।


लिखित परीक्षा पास करने वालों के रोल नंबर ए.एम.बी./एम.ए.एन./जी.डी./ 290117/ 1002, 1003, 1008,1014, 1015,1016, 1021, 1022, 1024, 1026, 1028, 1032, 1037,  1044, 1046, 1049, 1050, 1052, 1054, 1055, 1058, 1060, 1061, 1062, 1065, 1070,    1071, 1072, 1073, 1074,1075, 1076, 1079,1080, 1081, 1082,1086, 1087, 1088, 1089,1090 , 1092, 1093, 1094, 1096, 1099, 1103, 1104, 1105, 1106, 1107, 1108, 1109, 1110, 1111, 1112, 1113, 1114, 1116, 1117, 1118, 1119, 1120, 1121, 1122, 1123, 1124, 1126, 1127, 1128, 1129, 1131, 1134, 1136, 1137, 1138, 1140, 1141, 1145, 1147, 1148, 1151, 1152, 1153 , 1154 , 1158 , 1160, 1161, 1162, 1163, 1164, 1167, 1168, 1172,1173, 1174, 1181, 1182, 1183, 1185, 1187, 1190, 1194, 1195, 1197, 1198, 1199, 1201, 1203, 1204, 1206, 1207, 1208, 1215, 1216, 1217, 1218, 1220, 1221, 1222,1223, 1224, 1225,1226,1227, 1228, 1230, 1232, 1233, 1234, 1243, 1244, 1245, 1246, 1248, 1250, 1252, 1253, 1254, 1256, 1258, 1261, 1262, 1263, 1264, 1265, 1266, 1268, 1269, 1270, 1271, 1274, 1275, 1276, 1277, 1278, 1279, 1281, 1282, 1284, 1285, 1286, 1289, 1292, 1294, 1295, 1297, 1299, 1300, 1302, 1305, 1306, 1311, 1312, 1313, 1316, 1327, 1333, 1341,1342, 1343, 1345, 1352,1354, 1359, 1360, 1363, 1369, 1370,  1374,  1378, 1380,1384, 1385, 1388,1389, 1393,1394,1399, 1402, 1409, 1413, 1415, 1416, 1419, 1422,1425, 1426, 1429, 430,1433, 1436, 1437,1439, 1440,1441,1443, 1445, 1449, 1455, 1456, 1457, 1463, 1468, 1471, 1472, 1474, 1475, 1480, 1481, 1484, 1486, 1493, 1494, 1501, 1507, 1509, 1515, 1517, 1521, 1523, 1524, 1527, 1528, 1530, 1531, 1533, 1537 शामिल हैं।


इसके अलावा एएमबी/ एमएएन/ एसएचआई/जीडी/ 290117/ 1319, 1320, 1321, 1323, 1347, 1466, 1478 है। वहीं एएमबी/ एमएएन/ पीएएल/ जीडी/ 290117/ 1314, 1336 व 1346 शामिल हैं। एएमबी /एमएएन/ टीएम/ 290117/ 54501,54508,54509 व 54512, एएमबी/एमएएन/टीडब्ल्यू/290117/ 53001, 53008, 53015, 53016, 53017, एएमबी/एमएएन/एसटी/290117/39504, 39507, 39514, 39521, 39522, 39524, 39528, 39529, 39533, 39537, 39546, 39548, 39552, 39554, 39565, 39572, 39574, 39576, 39585, 39594, 39597, 39598, 39601, 39604 रोल नंबर शामिल हैं।