12 से 21 फरवरी तक कांगड़ा-चम्बा में होगी सेना भर्ती, साथ लाना होगा ये पहचान पत्र

Saturday, Feb 03, 2018 - 01:21 PM (IST)

चम्बा : 12 से 21 फरवरी तक चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में होने वाली सेना भर्ती के लिए उम्मीदवार अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। यह भर्ती कांगड़ा तथा चम्बा जिला के नौजवानों के लिए आयोजित की जाएगी। भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर ने बताया कि सेना भर्ती रैली को पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जाता है, उम्मीदवार दलालों का शिकार न बनें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन इत्यादि की कोई व्यवस्था नहीं होगी इसलिए सभी उम्मीदवार अपने साथ खाद्य पदार्थ लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान दवा परीक्षण का प्रबंध किया गया है और कोई उम्मीदवार ड्रग्स के इस्तेमाल का दोषी पाए जाने पर भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

यहां से लें अपना प्रवेश पत्र
भर्ती निदेशक ने उम्मीदवारों को मैडीकल परीक्षा में कानों की सफाई करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार लॉग इन आई.डी. का उपयोग करके भारतीय आर्मी वैब पोर्टल से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह भर्ती कांगड़ा और चम्बा के उम्मीदवारों के लिए होगी और सभी ऑनलाइन रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड सेना की वैबसाइट से डाऊनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।