सेना भर्ती के फॉर्म रिजैक्ट, युवाओं का सपनों पर फिरा पानी

Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:19 PM (IST)

रिवालसर: अक्तूबर महीने में पड्डल मैदान में आयोजित होने वाली सेना की भर्ती में सैकड़ों युवाओं के योग्यता व डॉक्यूमैंट प्रूफ पूरे होने के बावजूद आवेदन फार्म रिजैक्ट हो गए जिससे युवाओं में रोष है। जिला के हितेश तहसील करसोग, ज्योति चंदेल व नवनीत सदर मंडी, अमन व किशन सरकाघाट, नवनीत राणा कुल्लू, अजय बल्ह तथा चच्योट के तनुज सहित सैकड़ों युवाओं ने कहा कि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अंदर फार्म भरे थे लेकिन सब कुछ पूरा होने के बावजूद उनके फार्म रिजैक्ट कर दिए गए। जब युवाओं ने बी.आर.ओ. ऑफिस पैलेस कालोनी मंडी में पता किया तो वहां पर अधिकारियों ने कहा कि यह साइट की खराबी के चलते हुआ, इसमें वे कुछ नहीं कर सकते हैं।

युवाओं ने सांसद रामस्वरूप, डी.सी. मंडी ऋग्वेद ठाकुर व सेना भर्ती अधिकारी सोमराज गुलेरिया से गुहार लगाई है कि उन्हें इस भर्ती में मौका दिया जाए। जिन युवाओं के फार्म रिजैक्ट हुए हैं, उनमें से अधिकतर गरीब परिवार से संबंधित हैं और पिछले 1 साल से भर्ती की तैयारियां कर रहे हैं। कई युवाओं की तो अंतिम भर्ती रैली है। इसके लिए युवाओं ने पूरी जान लगा दी लेकिन अब साइट की खराबी के चलते युवाओं की सारी मेहनत व सपने चकनाचूर होते नजर आ रहे हैं। सभी युवाओं ने मांग की है कि उन्हें इस भर्ती रैली में प्रवेश दिया जाए जिससे उनकी मेहनत व जिंदगी खराब न हो।
 

Ekta