प्रशासन की अनदेखी पड़ी भारी, सेना भर्ती के लिए 3 जिलों के युवा परेशान

Wednesday, Sep 20, 2017 - 02:10 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): प्रशासन की अनदेखी से इस बार भी 3 जिलों मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के लिए सेना भर्ती इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना के लिए शिफ्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन से भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक ने पत्राचार कर पड्डल मैदान मांगा था लेकिन प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे पाया। यही हाल कुल्लू जिला प्रशासन का है वहां भी ढालपुर मैदान देने से इंकार किया गया है। मंडी में इसके पीछे कारण पड्डल मैदान में चल रहा मुरम्मत कार्य बताया जा रहा है।


पिछले साल भी पड्डल के बजाय बिलासपुर के लुहणू में बदलना पड़ा था भर्ती स्थल
कछुआ चाल से हो रहे इस निर्माण से भर्ती स्थल पिछले साल भी पड्डल के बजाय बिलासपुर के लुहणू में बदलना पड़ा था। अब मंडी व कुल्लू में मैदान उपलब्ध न हो पाने से सेना अधिकारियों ने भर्ती स्थल तीनों जिलों से करीब 300 कि.मी. दूर ऊना तय किया है, लिहाजा मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के युवाओं को इतने दिन भर्ती के लिए अपना बोरिया-बिस्तर लेकर वहां डेरा डालना पड़ेगा। बता दें कि सेना भर्ती के लिए इस बार जिला मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के युवक के लिए भारतीय थल सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी, स्टोर कीपर व तकनीकी वर्ग में खुली भर्ती 17 से 19 नवम्बर तक इंदिरा गांधी खेल मैदान ऊना में आयोजित की जा रही है। रैली में भाग लेने के लिए 18 सितम्बर से 1 नवम्बर के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।