सेना भर्ती: 290 युवाओं ने क्लीयर किया ग्राऊंड टैस्ट

Monday, Nov 20, 2017 - 05:14 PM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के युवाओं ने ऊना के इंदिरा मैदान में दस्तक देकर आर्मी भर्ती की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। कुल 3800 युवाओं ने आर्मी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2800 के करीब युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इनमें से 290 युवाओं ने ग्राऊंड टैस्ट क्लीयर किया है। देर रात से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया रविवार देर शाम तक निरंतर चलती रही और युवा आर्मी में भर्ती होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते रहे। रविवार को हुई इस भर्ती प्रक्रिया के लिए शनिवार देर शाम से ही लाहौल-स्पीति के युवा ऊना में जुटना शुरू हो गए थे। देर रात इंदिरा मैदान के गेट पर सैंकड़ों युवाओं का जमघट लगना शुरू हो गया था। रात 2 बजे से शुरू होने वाली ग्राऊंड एंट्री के लिए देर शाम से ही कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मैदान में एंट्री के बाद दस्तावेजी प्रक्रिया के उपरांत ग्राऊंड टैस्ट से युवाओं को गुजारा गया, जिसमें भारी संख्या में युवा बाहर हो गए और महज 290 युवा ही इस बाधा को पार कर पाए। 


29,000 में से 5000 युवाओं ने भर्ती से किया किनारा
लगभग एक सप्ताह से अधिक समय तक ऊना के इंदिरा मैदान में चल रही आर्मी भर्ती में जहां हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया, वहीं बड़ी संख्या में युवाओं ने इस भर्ती से किनारा भी किया। ऊना में आर्मी भर्ती के लिए होने वाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हिमाचल के चुङ्क्षनदा जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के हजारों युवाओं ने आवेदन किए थे, लेकिन आवेदनों के मुताबिक युवा आर्मी भर्ती में शामिल नहीं हुए। लगातार 7 दिन तक चली इस भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए लगभग 29000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी, जिनमें से लगभग 23,600 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जबकि 5000 से अधिक युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। कुल 23,600 युवाओं में से 2485 युवाओं ने ग्राऊंड टैस्ट क्लीयर कर भर्ती प्रक्रिया के अगले राऊंड में प्रवेश पाया है।