सेना भर्ती में अपनी किस्मत आजमा रहे युवा, आप भी करें जल्द आवेदन

Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:09 AM (IST)

मंडी: हिमाचल के युवाओं के लिए भारतीय सेना सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आई है। मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवाओं के लिए यह भर्ती 17 नवंबर से 19 नवंबर तक जिला ऊना के इंदिरा गांधी खेल मैदान में होगी। इस भर्ती रैली में अपनी किस्मत आजमाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है। युवा रैली में शामिल होने के लिए 18 सिंतबर से 1 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ध्यान रहे कि इस रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है। 


भर्ती में ये रहेगी आयु सीमा 
बताया जाता है कि सेना में भर्ती होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु साढ़े 17 से 21 साल होनी अनिवार्य है, जिनका जन्म एक अक्तूबर 1998 से एक अप्रैल 2000 के बीच हुआ हो। इसकी पुष्टि सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल सोमराज गुलिया ने की है। वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 2 नवंबर के बाद उपलब्ध होंगे। भर्ती में भाग लेने के लिए 4 ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट 600 डीपीआई लेजर प्रिंटर का होना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड को खराब न करें और कार्ड पर बार कोड अच्छे से प्रिंट होना चाहिए।