सेना भर्ती: 300 युवाओं ने पास किया ग्राऊंड टैस्ट

Thursday, Nov 16, 2017 - 05:09 PM (IST)

ऊना : स्थानीय इंदिरा मैदान में चल रही आर्मी भर्ती के चौथे दिन ऊना और हमीरपुर जिला की 4 तहसीलों के लगभग 3700 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। इनमें से 300 युवाओं ने ही ग्राऊंड टैस्ट क्लीयर किया। ऊना की अम्ब और भरवाईं एवं हमीरपुर की गलोड और नादौन तहसीलों के लगभग 4 हजार युवाओं ने भर्ती में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जिनमें से 3700 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

युवाओं का जमघट ऊना में लगना शुरू 
दौड़ क्लीयर करने वाले युवाओं की अन्य शारीरिक क्षमता के टैस्ट अभी जारी हैं। भर्ती प्रक्रिया में रोज की तरह देर शाम से ही युवाओं का जमघट ऊना में लगना शुरू हो गया था। देर रात 2 बजे शुरू होने वाली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए देर शाम से ही युवा इंदिरा मैदान के सामने कतारबद्ध होना शुरू हो गए थे और देर रात 2 बजे से लेकर देर शाम तक युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इस दौरान काफी संख्या में युवाओं के परिवार के लोग भी मौके पर जुटे रहे।