सेना भर्ती  : देश की रक्षा को युवाओं में दिखा गजब का जज्बा, ग्राउंड टेस्ट को सुबह 3 बजे जुटे युवा

Saturday, Jan 11, 2020 - 03:01 PM (IST)

ऊना (अमित) : हाड़ कंपा देने वाले सर्दी के मौसम में जहां लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचाते है वहीं ऊना में चल रही सेना भर्ती के लिए युवा सुबह तीन बजे ही भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए इंदिरा मैदान में जुट रहे है। सेना में भर्ती होकर देश सेवा का जज्बा दिलों में लिए युवाओं के जोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऊना के इंदिरा मैदान में चल रही सेना भर्ती के तीसरे दिन के लिए हमीरपुर और ऊना जिला के कुल 4124 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से 3532 युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया।

 भर्ती के तीसरे दिन सिपाही सामान्य डयुटी के लिए शारीरिक परीक्षण किया गया जिसमें भर्ती होने आए युवाओं को 1600 मीटर दौड़, बीम पुल अप, जिग जैग बेलेंसिंग तथा 9 फिट का गढढा फांदना जैसे कड़े परीक्षण में से गुजरना पड़ा जिससे ग्राऊंड टैस्ट क्लीयर करने के लिए युवाओं को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सेना में भर्ती के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक सतीश कुमार ने भर्ती होने के लिए आ रहे युवाओं को ऊना में मिल रही व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई और जिला प्रशासन व संस्थाओं के प्रयासों की सराहना की। 

Edited By

Simpy Khanna