दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, 3 घायल

Sunday, Feb 26, 2017 - 09:02 PM (IST)

धर्मशाला: धर्मशाला-पालमपुर सड़क मार्ग पर आई.टी.आई. दाड़ी के पास शनिवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। उक्त चारों जवान सेना कैंप योल में बतौर कुक कार्यरत बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात उक्त चारों जवान जिला मुख्यालय धर्मशाला की तरफ एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बाइक जब आई.टी.आई. दाड़ी के पास पहुंची तो तेज गति होने के चलते अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वे सभी बाइक सहित नाली में जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 

टांडा अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
उक्त चारों घायल जवानों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला लाया गया, जहां से उन्हें डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के लिए रैफर कर दिया गया। टांडा पहुंचने पर टोटल मंदन (24) पुत्र नौनादीन निवासी गांव बंदगच्छा डाकघर तबेलपुर तहसील बर्धमान सदर पश्चिम बंगाल ने दम तोड़ दिया जबकि अन्य घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, एस.पी. कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि टोटल मंदन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है जबकि मामले की छानबीन की जा रही है।

ये हुए घायल
धर्मशाला-पालमपुर सड़क मार्ग पर दाड़ी में हुए सड़क हादसे में घायल हुए 3 लोगों की पहचान पी.टी. नरेश (23) पुत्र टी.पी. राजू, अली अकबर (24) पुत्र के.डी. बेला व डी शंकरा राव (23) पुत्र दुशी परग्रां के रूप में हुई है। तीनों घायल आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार टांडा मैडीकल कालेज में चल रहा है। पुलिस ने घटना के संबंध सेना के माध्यम से उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।