बिलासपुर के कैडेट उमेश ने फायरिंग में जीता गोल्ड

Sunday, Dec 01, 2019 - 12:09 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): सोलन के डगशाई में संपन्न हुई आर्मी अटैचमैंट कैंप की फायरिंग में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एन.सी.सी. आर्मी विंग के कैडेट उमेश ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर के एन.सी.सी. अधिकारी लैफ्टिनैंट जय चंद महलवाल ने बताया कि यह आर्मी अटैचमैंट कैंप सोलन के डगशाई में 15 से 29 नवम्बर तक चला, जिसमें महाविद्यालय बिलासपुर के एन.सी.सी. आर्मी विंग के 7 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस कैंप में कैडेट उमेश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फायरिंग में गोल्ड मैडल हासिल किया और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। लैफ्टिनैंट जय चंद महलवाल, रूसा को-ऑर्डीनेटर डा. अतुल गुप्ता, ईको क्लब प्रभारी डा. कुलदीप बरवाल एवं प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण ने कैडेट उमेश को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
 

kirti