जानिए इंदौरा में क्यों तैनात किया गया सशस्त्र पुलिस बल

Wednesday, Aug 26, 2020 - 07:58 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के पंजाब सीमा से सटे होने के चलते व गत दिनों पंजाब में कथित रूप से काला कच्छा गिरोह की सक्रियता के चलते किए गए अलर्ट के मद्देनजर यहां हिमाचल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। जो पुलिस थाना इंदौरा व पुलिस थाना डमटाल की पुलिस के साथ मिलकर न केवल क्षेत्र में गश्त करेगा बल्कि विभिन्न नाकों पर भी तैनात रहेगा। पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर व पठानकोट जिला से सटे होने के चलते उपमंडल इंदौरा को आपराधिक तत्वों की घुसपैठ व क्षेत्र में अन्य आपराधिक गतिविधियों के चलते क्षेत्र को संवेदनशील माना जाता है, जिसके चलते यहां पुलिस की सक्रियता को बढ़ाया गया है।

बता दें कि गत सप्ताह पठानकोट के थरयाल गांव में काला कच्छा गिरोह की सक्रियता के चलते पंजाब पुलिस ने हिमाचल से सटे पंजाब के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया था, जिस कारण से जिला पुलिस ने भी पंजाब से सटे इलाकों पर पुलिस की गश्त को बढाया और अलर्ट जारी किया है। एएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा प्रदान करने और सामाजिक शांति भंग करने वाले तत्वों पर नुकेल कसने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Vijay