सौरभ ने उत्तीर्ण की राष्ट्रीय मींस कम मैरिट छात्रवृति परीक्षा

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 12:38 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): राष्ट्रीय मींस कम मैरिट छात्रवृति परीक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के छात्र सौरभ कुमार नें उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सौरभ कुमार पुत्र रमेश कुमार गांव सूरजपुर का निवासी है और वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में नवमीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। इस छात्रवृत्ति परीक्षा के उत्तीर्ण करने पर उन्हें जमा दो तक की पढ़ाई करने तक प्रति माह 1000 रुपए और वार्षिक 12000 रुपए की छात्रवृत्ति मिलती रहेगी अपनी इस उपलब्धि और परीक्षा उत्तीर्ण करने का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें स्कूल प्रधानाचार्य हमेंद्र गुप्ता व स्कूली स्टॉफ तथा पंचायत प्रधान ओम प्रकाश सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News