काली पूजन के साथ शुरू हुआ जिला स्तरीय सायरोत्सव

Monday, Sep 17, 2018 - 11:00 PM (IST)

अर्की: उपमंडल का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक जिला स्तरीय सायर मेला सोमवार को स्थानीय चौगाान में काली माता के पूजन के साथ शुरू हुआ। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री राजीव सहजल ने काली माता के मन्दिर में पूजा-अर्चना करने के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ रिबन काट कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को मेले की शुभकामना देते हुए कहा कि यहां का सायर मेला प्रदेश में अपनी विशेष पहचान रखता है तथा राजाओं के समय से इसे मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन संस्कृति के धरोहर हैं। मेले से जहां आपसी भाईचारा बढ़ता है, वहीं एक-दूसरे के नजदीक आने का अवसर भी मिलता है। मंत्री ने कहा कि मेलों से एकता की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि अर्की क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों की तरह यहां का विकास भी किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का बखान भी किया।

ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर सभी स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। इससे पूर्व मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने मेले में निकाली गई स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने महिला कुश्ती का भी अखाड़ा पूजन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविन्द शर्मा, प्रदेश भाजपा के सचिव रत्न सिंह पाल, एस.डी.एम. छवि नांटा, डी.एस.पी. अमित शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य बालक राम शर्मा, एस.डी.टी.ओ. के प्रधान रत्न मिश्रा, संजीव कश्यप, बाबूराम पंवर, डी.के. शर्मा, यशपाल कश्यप, रमेश ठाकुर, आशा परिहार, नानक चंद, दलीप पाल, जे.एन. शर्मा, मस्त राम शर्मा, राजेश महाजन, कृष्ण चन्द शर्मा, नरेन्द्र, नरेश चौधरी, नरेंद्र हांडा, नरेश गौतम, राकेश ठाकुर, संतराम भारद्वाज, परमिन्द्र, राकेश गौतम, नवीन गुप्ता, बालक राम, कमल कुमार, जय देव शर्मा, सोनु सोनी, नरेन्द्र चौधरी, रूप राम शर्मा व अनूप चौहान आदि भी मौजूद रहे।

रानी ने जीता महिला दंगल का खिताब
जिला स्तरीय सायरोत्सव में आज महिला दंगल का आयोजन मेले का मुख्य आकर्षण रहा। महिलाओं ने महिला कुश्ती में अपने खूब जौहर दिखाए। रोचक मुकाबले देखने को मिले। फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचकारी रहा। सोलन की महिला पहलवान रानी ने महिला पहलवान राधा को मात देकर खिताब अपने नाम किया।

Kuldeep