सीएम के पास पहुंचा बागा के ट्रक आप्रेटरों का मामला, बोला होगी उचित कार्रवाई

Monday, Feb 10, 2020 - 04:29 PM (IST)

अर्की, (सुरेन्द्र): बागा में ट्रक आप्रेटरों द्वारा किया जा रहा आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। रविवार का मामला मुख्यमंत्री के दरबार में भी पहुंचा। प्रदेश भाजपा सचिव रत्न सिंह पाल की अगुवाई में ट्रांसपोर्टर रविवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बागा में 2150 गाडिय़ां कंपनी में वर्ष 2017 में पंजीकृत थीं। इस समय सभा में 1850 गाडिय़ां माल ढुलाई के लिए पंजीकृत हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी द्वारा उक्त गाडिय़ों के  लिए पर्याप्त मात्रा में ढुलाई कार्य नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि जेपी सीमैंट प्लांट द्वारा प्रतिदिन 10 एमटी ढुलाई का कार्य किया जाता था, जिसके फलस्वरूप 2150 गाडिय़ां कार्यरत थीं। जिस दिन से अल्ट्राटैक कंपनी द्वारा उक्त प्लांट को क्रय किया गया है, उस दिन से लेकर आज दिन तक कंपनी द्वारा प्रतिदिन अधिकतम केवल मात्र 5 हजार का ही ढुलान करवाया जा रहा है, जोकि प्रतिदिन ढुलान क्षमता का आधा ही है।

1500 एमटी ढुलाई कार्य प्रतिदिन देने बारे अनुबंध हुआ था।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि कंपनी द्वारा 1 जून, 2018 को सभा के साथ बैठक की गई थी, जिसमें भटिंडा व रुड़की के लिए ढुलाई कार्य करने हेतु सभा से अनुबंध किया गया था। अनुबंध में कंपनी द्वारा रुड़की व भटिंडा के लिए 13 प्रतिशत किराया कम करने के उपरांत सभा सदस्यों को लगभग 1500 एमटी ढुलाई कार्य प्रतिदिन देने बारे अनुबंध हुआ था। इसके लिए कंपनी ने उस समय कार्य देना शुरू किया था। उसके बाद कंपनी ने धीरे-धीरे माल ढुलाई का कार्य कम कर दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी अपनी मनमानी कर रही है, जिस कारण ट्रांसपोर्टरों को रोजी-रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। प्रदेश भाजपा सचिव रत्न ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Kuldeep