सोलन में फल-सब्जी विक्रेताओं की मनमानी, बाजार पहुंचते ही कई चीजों के रेट हुए दोगुने

Saturday, Mar 09, 2019 - 10:48 AM (IST)

 सोलन : सोलन शहर में फल व सब्जी विक्रेताओं की मनमानी जारी है सब्जियों के दामों पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है। सब्जी विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। सब्जी मंडी से सोलन बाजार तक का मात्र कुछ किलोमीटर के सफर में ही सब्जियों के दाम दोगुने हो जाते हैं। यही नहीं सब्जियों के दामों को नियंत्रित करने के लिए कोई भी नियम नहीं है और जो नियम थे वह सरकार ने बजट सत्र के दौरान विड्रा कर लिए हैं। अब सब्जी व फल वालों पर नियंत्रण रखने वाला कोई नहीं है व इसके लिए बाजार में दोगुने दाम वसूले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि ग्राहकों को सब्जी विक्रेताओं की मनमानी के कारण की लूट से बचाने के लिए प्रशासन के निर्देशों के बाद मंडी समिति ने कुछ वर्ष पहले शहर में छह स्थानों पर टिकर बोर्ड भी लगाए थे। इनमें कुछ समय तक तो होलसेल रेट दर्शाए जाते थे, लेकिन पिछले काफी समय से इनमें से अधिकतर खराब पड़े हैं। बाजार में सब्जी विक्रेताओं की मनमानी जारी है और उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है। मंडी से आने वाली सब्जियों के दाम कुछ किलोमीटर बाद ही दोगुने हो जाते हैं। अब ऐसे में बाजार में मंहगी सब्जियों का फायदा किसानों को नहीं मिल रहा है और उपभोक्ताओं को भी मंहगी सब्जी खरीदनी पड़ रही है। इससे सब्जी विक्रेता ही मोटी चांदी कूट रहे हैं।

 

kirti