कृषि विश्वविद्यालय में नियमित विभागाध्यक्षों की तैनाती की तैयारी, 23 विभागों को मिलेंगे नए अध्यक्ष

Wednesday, Nov 18, 2020 - 11:02 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर नियमित विभागाध्यक्षों की तैनाती की तैयारी है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित किए जा रहे चारों महाविद्यालयों में इन विभागाध्यक्ष की तैनाती की जाएगी। वर्तमान में बड़ी संख्या में विभागाध्यक्ष अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं तथा उन्हें विभागाध्यक्ष के रूप में सेवा विस्तार दिया गया है। नए कुलपति की तैनाती के पश्चात विभागों में स्थाई विभागाध्यक्ष की तैनाती को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विश्वविद्यालय के चारों महाविद्यालयों में 23 विभागों को नए अध्यक्ष प्राप्त होंगे। इनमें सबसे अधिक कृषि महाविद्यालय में 13 विभागों में नियमित अध्यक्षों की तैनाती की जाएगी जबकि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में 7, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 2 तथा आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय में एक विभाग में नियमित विभागाध्यक्ष की तैनाती की जाएगी। विश्वविद्यालय 3 वर्ष की अवधि के लिए विभागाध्यक्ष की तैनाती नियमानुसार की जाती है। यद्यपि इस पद के लिए दोबारा आवेदन किया जा सकता है।

कृषि महाविद्यालय में इन विभागों में होगी तैनाती
कृषि महाविद्यालय के अंतर्गत जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, सॉइल साइंस, एंटोंमोलॉजी, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, हॉर्टिकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री, प्लांट पैथोलॉजी, एग्रोनॉमी, वेजिटेबल साइंस एंड फ्लोरीकल्चर, एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एक्सटेंशन एजुकेशन एंड रूरल सोशियोलॉजी, टी हसबेंडरी एंड टेक्नोलॉजी, ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर एंड नेचुरल फार्मिंग, एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी।

वेटर्नरी कॉलेज में इन विभागों में होगी तैनाती
वेटर्नरी पैथोलॉजी, वेटर्नरी गाइनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, एनिमल न्यूट्रिशन, वेटर्नरी फिजियोलॉजी एंड बायोकेमेस्ट्री, वेटर्नरी क्लिनिकल कॉन्प्लेक्स, वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी, वेटरनरी सर्जरी एंड रेडियोलॉजी।

यहां भी होगी तैनाती
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में होम साइंस एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट तथा फूड साइंस न्यूट्रिशन एंड टेक्नोलॉजी जबकि आधारभूत विज्ञान महाविद्यालय में बायोलॉजी एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग में में विभागाध्यक्ष की तैनाती होगी।

Jinesh Kumar