20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:18 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के मध्यनजर डी.एल.एड. परीक्षा में 20 परीक्षार्थियों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है। बोर्ड द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत दिसम्बर 2021 में संचालित करवाई जा रही डी.एल.एड. पार्ट-1 व पार्ट-2 के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा में गत वर्ष संचालित करवाई गई डी.एल.एड. पार्ट-1 व पार्ट-2 की परीक्षा के अनुरुप ही प्रत्येक परीक्षार्थी को आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिठाने पर 25 परीक्षार्थी की संख्या पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति के मापदंड को 20 परीक्षार्थी किया है। वहीं परीक्षार्थियों को केंद्र प्रमुख की ओर से हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर-साबून उपलब्ध करवाने के लिए एक मुश्त 500 रुपए की राशि का प्रावधान किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना जारी की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने पुष्टि की है
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News