कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

Friday, Jun 09, 2023 - 11:51 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): शिक्षा विभाग ने 52 जेबीटी अध्यापकों को अनुबंध के आधार पर जिले के स्कूलों में नियुक्ति दी है। इन अध्यापकों को निश्चित समय में स्कूलों में ज्वाइन करना होगा। रुपाली की नियुक्ति जीपीएस बेन अटारियां में हुई है। चंद्रशेखर की लदोआ में, पूजा ठाकुर की टिक्कर में, गीता देवी की जुधर में, रजनीश कुमारी की सकोह में, कामना कुमारी की अमरोह प्रागपुर में, स्नेहलता की अप्पर मनेड़ में, ऊषा कुमारी की तरमेहड़ में, सोनिका शर्मा की जरेट जगियां में, रमेश की रोड़ी-कोड़ी में, शालिनी की हवल में, कुमारी शैलजा की लोअर धनग में, श्वेता सूद की भट्टपुरा में, कंचना कुमारी की बेला लुधियारचन में, अंजना कुमारी की अर्थ में, अरुणा कुमारी की पीरा में, सुरिता कुमारी की लोहाड़ी में, सरिता की सलेहड़ा में, मीना की गुव्वर होशियाना में और अनु कुमारी की भरथा स्कूल में नियुक्ति हुई है। 

जसवीर सिंह नंगल खास में, आशा की रजियाणा-1 में, पुष्पा सिंह की स्पेल में, शिलमा देवी की पोलिंग में, सीमा देवी की ज्वाली में, कुमारी कल्पना की बीरता में, मोनिका देवी की डोला खरियाना में, मंजु कुमारी की राजौर में, रितु शर्मा की अंबारा में, सुषमा कुमारी की रमेहड़ में, शिक्षा देवी की पंसल में, सविता सैनी की उथड़ाग्रां में, विक्रम सिंह की सरमन में और महन कुमार की नियुक्ति अप्पर सकोट में अनुबंध आधार पर हुई है। 

कुमारी सीमा की प्लेटा में, कुमारी कुसुम की भलुंदर में, ललित कुमार की संघोल में, श्यामा देवी की भड़हाला में, ललिता की धलड़ी में, अंविका की करडियाल में, प्यार चंद की पट्टवग में, वीरेंद्र कुमार की भोल थकरन में, बलवीर सिंह की टीका बल्लाह में, रीमा कुमारी की भुजङ्क्षलग में, विनोद कुमार की लाहड़ी में, आत्मा राम की उस्तेहड़ में, अरुण धीमान की माहर में, शिल्पा रानी की छमरारा में, गीता राम की डोहव में, गुरचरण सिंह की दरीणी में, शकुंतला देवी की अरला में तथा वंदना देवी की नियुक्ति लोअर अरला में हुई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay