SOS की परीक्षाओं के लिए इस दिन कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:51 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत मार्च 2021 में संचालित की जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 2 नवम्बर से किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बिना विलम्ब शुल्क  2 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक, 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 2 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक तथा 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षाओं के लिए फ्रेश एडमिशन (अवेलिंग टीओसी/फेल उम्मीदवार, फ्रेश एडमिशन (डायरेक्ट एडमिशन) एडिशनल सब्जेक्ट, री-अपीयर, इंपू्रवमेंट ऑफ  परफार्मेंस वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे।

जो भी परीक्षार्थी सत्र मार्च 2009 या इसके बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड और हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण रहे हैं वे ट्रांसफर ऑफ  क्रेडिट के लाभ के साथ उक्त परीक्षा हेतू आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी एनआईओएस/सीबीएसई/अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह भी इस परीक्षा के लिए टीओसी के लाभ के साथ राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को टीओसी का लाभ केवल जमा दो कक्षा में ही प्रदान किया जाएगा। यह परीक्षा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय की परीक्षा प्रणाली में प्रचलित विषयों में ही दी जा सकेगी। कोई भी प्रवेश पत्र ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त तिथियों के उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।

Jinesh Kumar