सी.यू में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 12:25 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक/स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट/पी.जी. डिप्लोमा/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरु होगी। पी.जी. प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त तथा यू.जी. प्रोग्राम व पी.जी. डिप्लोमा सर्टिफिकेट के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पी.जी. प्रोग्राम में एंट्रास इग्जामिनेशन 11 सितम्बर को होगा।
फिजिक्स, बॉटनी, अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, संस्कृत, एम.एस.डब्लयू., बी.एफ.ए. (पेंटिंग) और हिस्ट्री विषय में प्रवेश परीक्षा सुबह 9:30 से 11 तक, मैथमेटिक्स, जूलॉजी, बॉयोइंफ्रोमेटिक्स, इक्रोमिक्स, एम.बी.ए. (टी.टी.), बी.एफ.ए. (स्क्लपचर) और जे.एम.सी. में 12:00 से 1:30 तथा कमेस्ट्री, इंवार्यमेंटल साइंस, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस, एम.बी.ए., सोशोलोजी, पॉलीटिकल साइंस, एजुकेशन, एन.एम.सी., का एंट्रास 3.30 से 5 बजे तक होगा।
एंट्रास इग्जाम का रिजल्ट 17 सितम्बर को घोषित होगा। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट एंड बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस के अलावा यू.जी. प्रोग्राम में प्रवेश 12वीं के अंकों पर बनी मैरिट के आधार पर होगा। पी.जी. प्रोग्राम, यू.जी. प्रोग्राम व पी.जी. डिप्लोमा सर्टिफिकेट में चयनित अभ्यार्थियों की प्रथम सूची 20 सितम्बर को जारी होगी। उक्त अभ्यार्थियों को 23 सितम्बर तक फीस जमा करवाने का अवसर दिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची 24 सितम्बर को जारी होगी, उन्हें 27 सितम्बर तक फीस जमा करवाने का समय दिया जाएगा।
चयनित अभ्यार्थियों की तीसरी सूची 28 सितम्बर को जारी होगी उन्हें 30 सितंबर तक फीस जमा करवाने का मौका दिया जाएगा। पंजीकरण व दस्तावेजों की जांच एक अक्तूबर को होगी। सी.यू. के परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा ने बताया कि सी.यू. में स्नातक/स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट/पी.जी. डिप्लोमा/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरु हो रही है। जानकारी सी.यू. की बैवसाइट पर उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News