प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 15 नवंबर तक करें आवेदन

Wednesday, Oct 23, 2019 - 12:39 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : उपनिदेशक सैनिक कल्याण स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रोफैशनल कोर्सों के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आर्किटैक्चर, बी.ई., बी.टैक, मैनेजमैंट, एग्रीकल्चर एंड फि शरी, एप्लाइड आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, कम्प्यूटर, इलैक्ट्रॉनिक्स, स्टैस्टिकल, मैडीकल, पत्रकारिता एंड मास कम्युनिकेशन, मीडिया एजुकेशन, टीचर्स ट्रेनिंग, लॉ एवं बी.सी.आई. कोर्स और अन्य इंटीग्रेटेड कोर्स करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कोर्स संबंधित सरकारी नियामक निकायों, यू.जी.सी., एम.एच.आर.डी., ए.आई.सी.टी.ई., एम.सी.आई. व डी.सी.आई. से मान्यता प्राप्त हैं।

उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रोफैशनल कोर्स के लिए विस्तृत जानकारी केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसके लिए योग्य भूतपूर्व सैनिक 15 नवंबर तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Edited By

Simpy Khanna