नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 सितम्बर तक

Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:41 AM (IST)

ऊना (कंवर): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के तहत अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों, एकल नारी/विधवा तथा विकलांग वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को नि:शुल्क कम्प्यूटर कोर्स करवाए जाते हैं।यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी ऊना सुरेश शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत पी.जी.डी.सी.ए. और डी.सी.ए.-डी.टी.पी. पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह कोर्स सी-डैक तथा नाइलेट से संबंधित संस्थानों से करवाए जाएंगे और पाठ्यक्रमों की शुल्क कल्याण विभाग द्वारा निर्वहन की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों हेतु पात्र अभ्यर्थियों  से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर 5 सितम्बर तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इन पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण हेतु जिला कल्याण अधिकारी या तहसील कल्याण अधिकारी ऊना/अम्ब/हरोली/बंगाणा के कार्यालय में 5 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे

 यह हैं योग्यताएं

 उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए आवदेन करने हेतु प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रार्थी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवार का सदस्य हो तथा उसकी वाॢषक पारिवारिक आय 2 लाख रुपए से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि पी.जी.डी.सी.ए. के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक जबकि डी.सी.ए.-डी.टी.पी. के लिए 10वीं व जमा 2 निर्धारित की गई है। 

Edited By

Simpy Khanna