असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए जल्द शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 11:02 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए आवेदन प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शुरु करेगा। आवेदन करने के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क भी लिया जाएगा। हालांकि बोर्ड अभी यह तय नहीं कर पाया है कि परीक्षार्थी से कितना परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड अब 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है। 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मानक तय किए हैं। इन मानकों में दसवीं, जमा-1 तथा जमा-2 कक्षा के इंटरनल असैस्मेंट, प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फस्र्ट टर्म, सैकेंड टर्म, प्री. बोर्ड और अंग्रेजी का पेपर, जो बोर्ड द्वारा लिया गया है, का मूल्यांकन शामिल हैं।

अधिकतर स्कूलों की ओर से बोर्ड द्वारा मंगवाया गया डाटा अपलोड कर दिया है। दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा देने का अवसर भी बोर्ड देगा। हालांकि अभी बोर्ड ने परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु नहीं की है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने वाले दसवीं और जमा दो के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं जल्द ली जाएंगी। स्पेशल परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शुरु होगी। आवेदनकत्र्ताओं से परीक्षा शुल्क भी लिया जाएगा। अभी यह तय नहीं है कि कितना परीक्षा शुल्क लिया जाए। स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द विद्यार्थियों को इस बारे जानकारी दे देगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News