Hamirpur: बिझड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन 17 मार्च तक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:27 AM (IST)

बिझड़ी। विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत करेर के आंगनवाड़ी केंद्र खंगालता में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद भरा जाएगा। इस पद के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में 17 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदक महिला की आयु 17 मार्च 2025 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।

आवेदक कम से कम बारहवीं पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक न हो। आय के संबंध में तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। इस पद के लिए साक्षात्कार 26 मार्च को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय बड़सर में लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी बिझड़ी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News