जर्जर पुल दे रहा मौत को दावत, यहां कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Monday, Oct 08, 2018 - 10:31 AM (IST)

 

कुल्लू : घाटी में गत माह मूसलाधार बारिश के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ से सेऊबाग पुल का डंगा गिर गया था। हालांकि पुल के नीचे अभी तक डंगा सुरक्षित है लेकिन धीरे-धीरे डंगा पुल के समीप पहुंच गया है। हैरानी की बात है कि संबंधित विभाग ने अभी तक पुल के डंगे की मुरम्मत नहीं की है, ऐसे में सेऊबाग पैदल पुल कभी भी गिर सकता है।

सूत्रों की मानें तो कई बार वाहन चालक इस पुल पर भारी वाहन भी गुजार देते हैं जिससे इस पुल पर सफर करना खतरनाक हो गया है। घाटी के लोगों का कहना है कि अगर पुल का डंगा जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। गौर रहे कि यह पैदल पुल काफी समय पहले बनाया गया है।

घाटीवासियों नीरज, देवराज, यशपाल, गोविंद, डाबे राम, सन्नी, कमलेश, तारा चंद, मिलाप, हंसराज, गोपाल, सर चंद, त्रिलोक चंद, शरभ, अमन व राकेश आदि का कहना है कि नदी में आई बाढ़ के कारण सेऊबाग पैदल पुल का डंगा गिरने से इस पुल पर सफर करना खतरनाक हो गया है। उन्होंने संबंधित विभाग से मांग की है कि इस पुल का डंगा जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि कोई हादसा न हो। 


 

kirti