राम मंदिर मुद्दे पर क्या बोले सांसद अनुराग, जानने के लिए पढ़ें खबर

Tuesday, Oct 30, 2018 - 04:55 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): राम मंदिर मुद्दे पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मामले में जल्द निर्णय आना चाहिए और विलंब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी चली जाती है लेकिन निर्णय नहीं होते हैं। समाज से जुड़े विषयों का निर्णय जल्द होना चाहिए ताकि इनका लाभ लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि लोग 3 दशकों से निर्णय का इंतजार कर रहे है। सांसद अनुराग हमीरपुर में ए.बी.वी.पी. के मिशन साहसी के कार्यक्रम में पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने छात्राओं को स्किल डिवैल्पमैंट और पढ़ाई के दौरान बाधाओं को दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्राओं को अत्याचार और समस्याओं का डटकर सामना करने के लिए जागरूक रहने की बात कही।

कांग्रेस कभी जनता से नहीं जुड़ी
प्रदेश के जनमंच पर कांग्रेस के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सांसद ने जबाव देते हुए कहा कि कांग्रेस कभी जनता से जुड़ी नहीं है और जनता से दूरी बनाकर रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गरीब का बेटा मुख्यमंत्री बना है और जनता दर्द का समझा है, जिस पर कांग्रेस को एतराज नहीं होना चाहिए। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जनता सब्र करे कांग्रेस के रुकवाए गए कामों को भी बीजेपी अमलीजामा पहनाएगी।

Vijay