अनुराग ठाकुर का गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा, मिलेगी 9000 को ये सुविधा

Friday, Sep 15, 2017 - 11:17 AM (IST)

हमीरपुर : सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जिला के करीब 9 हजार गरीब परिवारों के लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आगामी 2 माह में मुफ्त गैस सिलैंडर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला में कुल 1 लाख 14 हजार परिवार हैं, जिनमें से 1 लाख 10 हजार परिवारों के पास गैस सिलैंडर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने माता शबरी योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस कनैक्शन दिए थे, जिसके चलते 91 प्रतिशत लोगों के पास गैस कनैक्शन उपलब्ध हो चुके हैं।

मोदी ने गरीबों के लिए कई योजनाएं की शुरु 
सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला मुख्यालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुभारंभ अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने गरीब लोगों को मुफ्त गैस सिलैंडर भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि देश में सवा करोड़ लोगों ने गैस की सबसिडी छोड़ी है तथा गैस की सबसिडी सीधे खाते में जाने से घरेलू गैस सप्लाई में होने वाला फर्जीवाड़ा भी बंद हुआ है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महामंत्री अजय शर्मा, मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, उपाध्यक्ष दीप कुमार बजाज, मंडलाध्यक्ष बलदेव धीमान, महामंत्री हरीश शर्मा, राजेश गौतम, मीडिया प्रभारी सुरेश बजाज, वीना कपिल, प्रदेश भाजपा के सचिव विजय पाल सोहारू, अनिल सोनी व प्रदेश भाजपा के सह प्रवक्ता नरेंद्र अत्री भी मौजूद रहे।

बैठक 17 को
हमीरपुर, 14 सितम्बर (रमन): हि.प्र. राज्य विद्युत परिषद पैंशनर्ज फोरम जिला हमीरपुर इकाई की बैठक 17 सितम्बर को सुबह 11 बजे न्यू प्लाजा होटल दोसड़का में आमंत्रित की गई है। बैठक की अध्यक्षता ई. जे.पी. चौहान करेंगे। यह जानकारी संगठन की जिला इकाई के महासचिव विजय कुमार शर्मा ने दी।