अनुराग ठाकुर ने नगरोटा में किया रेनबो के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 15, 2022 - 10:51 PM (IST)

नगरोटा बगवां (सभ्रवाल): रेनबो इंटरनैशनल स्कूल नगरोटा बगवां में इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का शिलान्यास तथा वेट लिफ्टिंग खेलो इंडिया रैजीडैंशियल टेबल टैनिस का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया। इस अवसर पर भारतीय वेट लिफ्टिंग फैडरेशन के प्रैजीडैंट सहदेव यादव, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रीजनल डायरैक्टर पीके मट्टू, हिमाचल प्रदेश वेट लिफ्टिंग फैडरेशन के प्रैजीडैंट प्रदीप शर्मा, टेबल टैनिस एसोसिएशन के सीनियर ज्वाइंट सैक्रेटरी यशपाल राणा, डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल, एसपी डाॅ. खुशहाल चंद शर्मा, वेट लिफ्टिंग फैडरेशन के वाइस प्रैजीडैंट व स्टेट मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, सैक्रेटरी राज कुमार, ट्रेजर राजेश, ओलिम्पिक एसोसिएशन के टीपी चोपड़ा, एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा, बीजेपी के जिला प्रैजीडैंट चंद्र भूषण नाग, नगरोटा बगवां के बीजेपी मंडल अध्यक्ष विनय चौधरी, नगरपालिका की प्रैजीडैंट रजनी बस्सी व कबाड़ी पंचायत के प्रधान कुलदीप मुख्य रूप से मौजूद थे। 

रेनबो ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक डाॅ. जेआर कश्यप, प्रधानाचार्य डाॅ. छवि कश्यप व मीनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा शॉल, टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया। वेट लिफ्टिंग के प्रैजीडैंट सहदेव यादव ने मुख्यातिथि को गदा प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए खेलें बहुत ही महत्व रखती हैं। खिलाडिय़ों के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करती हैं तथा धैर्य, अनुशासन व समूह में कार्य करना सिखाती हैं। अनुराग ठाकुर ने स्पोर्ट्स काम्पलैक्स का भूमि पूजन के पश्चात अनुराग ने वेट लिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, सोना बाथ, फिजियोथैरेपी, स्टीम बाथ, आईस बाथ, जकूजी और टेबल टैनिस हाल सहित स्कूल के एचपीसीए क्रिकेट सब सैंटर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रशासनिक प्रबंधक मधु चौधरी, एकैडमिक हैड रवि भारद्वाज व रेणू मराठा सहित रेनबो परिवार भी उपस्थित रहा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News