हमीरपुर में खुली क्रिकेट एकैडमी, अनुराग बोले- बच्चों को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका (Video)

Thursday, Nov 01, 2018 - 05:56 PM (IST)

हमीरपुर (राकेश): हमीरपुर के सांसद और बी.सी.सी.आई. के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने वीरवार को हमीरपुर में एक क्रिकेट एकैडमी का शुभारंभ किया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चलाई जाने वाली इस एकैडमी में खिलाड़ियों को कोचिंग दी जाएगी ताकि ये खिलाड़ी अपने हुनर को और निखार सकें तथा क्रिकेट खेल में नई बुलंदियां हासिल कर सकें। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन प्रदेशभर में ऐसे 70 सब सैंटर खोलने जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को उनके ही घरों में क्रिकेट अकैडमी की सुविधा प्राप्त हो सके। क्रिकेट संघ द्वारा अभी तक प्रदेशभर में इस तरह के 35 एकैडमी खोली जा चुकी हैं और जल्दी ही कुछ समय में बाकी एकैडमी भी खोली जाएंगी।

अनुराग ठाकुर ने की बल्लेबाजी
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित करके की गई तथा इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर जहां हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर भी उपस्थित थे, वहीं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से संबंध रखने वाले कई पदाधिकारी और खिलाडिय़ों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने बल्लेबाजी करते हुए इस क्रिकेट एकैडमी का शुभारंभ किया और और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका भविष्य क्रिकेट में उज्ज्वल हो ऐसी वह कामना करते हैं।

Vijay