स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति साबित होगी नैशनल डिजिटल हैल्थ मिशन योजना : अनुराग ठाकुर

Sunday, Aug 16, 2020 - 11:23 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नैशनल डिजिटल हैल्थ मिशन योजना की शुरूआत को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति की शुरूआत बताते हुए देश की सवा सौ करोड़ जनता को इससे लाभान्वित होने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत के राजनीतिक इतिहास में 2014 का वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आते ही स्वास्थ्य के मुद्दे को प्रमुखता से अपने एजैंडे में शामिल किया जिसका परिणाम यह हुआ कि स्वास्थ्य का विषय एक जन आंदोलन बन गया। मोदी सरकार का मानना है कि देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश स्वस्थ रहेगा।

Vijay