सेना में कैप्टन बने अनुराग ठाकुर, बधाई देने वालों का लगा तांता

Wednesday, Mar 10, 2021 - 05:20 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर के सांसद व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री कैप्टन अनुराग ठाकुर ने बुधवार को एक निजी उपलब्धि के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक सेना जिससे वह 2016 से जुड़े हुए हैं, उसमें अब उनका प्रमोशन हो गया है। अनुराग ठाकुर पहले टैरिटोरियल आर्मी में लैफ्टिनैंट के तौर पर जुड़े थे, अब वह कैप्टन की रैंक पर प्रमोट हो गए हैं। अनुराग ठाकुर ने इससे जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। अनुराग ठाकुर ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वीडियो शेयर किया है।

इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जुलाई 2016 में मैं टैरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लैफ्टिनैंट के पद पर कमीशन हुआ था। आज मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं प्रमोट होकर कैप्टन बन गया हूं। भारत माता और तिरंगे के लिए मैं हर फर्ज निभाने को हमेशा तैयार हूं। वहीं कैप्टन बनने के बाद अनुराग ठाकुर ने लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की है। वहीं अनुराग ठाकुर के कैप्टन बनने की खबर जैसे ही उनके गृह प्रदेश व जिला में पता चली तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा तथा अनुराग ठाकुर व उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Content Writer

Vijay