अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को खेलों में दिलाई नई पहचान : नरेंद्र अत्री

Sunday, May 12, 2019 - 05:18 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव चौहान): हमीरपुर के पॉलिटैक्नीक कॉलेज ग्राऊंड में क्रिकेट सीरीज के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पधारे पूर्व में राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिमाचल का प्रतिनिधित्व एवं नेतृत्व कर चुके नरेंद्र अत्री ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने बतौर सांसद राजनीतिक दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वाह करने के साथ-साथ बतौर खेल प्रशासक अतुल्य कार्य करते हुए न केवल हिमाचल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाईं बल्कि धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नादौन, अमतर व बिलासपुर के लुहणू एवं ऊना में राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाकर हिमाचल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि पहले जिन सुविधाओं की खिलाड़ियों द्वारा केवल कल्पना की जाती थी, उन सुविधाओं कोअनुराग ठाकुर ने एच.पी.सी.ए. की कमान संभाल कर पूरा किया।

खेल भूमि के रूप में पहचान बना रहा हिमाचल

उन्होंने कहा कि अनुराग की मेहनत एवं नेतृत्व क्षमता के कारण ही देवभूमि हिमाचल अब खेल भूमि के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। विश्व के सबसे बड़ी ग्रामीण क्रिकेट टी20 प्रतियोगिता में लगभग 16,000 युवा, हिमाचल ओलिंपिक टॉर्च रन में 6 दिनों में पूरे प्रदेश के 60,000 युवाओं का भाग लेना और अब सांसद खेल महाकुंभ में 25,000 युवाओं की सहभागिता इस बात का प्रमाण है कि अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदेश की युवा शक्ति को नशे से बचाने के लिए शानदार और सफल प्रयास किए गए हैं।

Vijay