हमीरपुर में बढ़ता ही जा रहा अनुराग की ताजपोशी का जश्न, घर में लगा बधाई देने वालों का तांता(Video)

Friday, May 31, 2019 - 02:06 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): हमीरपुर के भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर मोदी सरकार में मंत्री बने हैं। उन्होंने गुरुवार को नई दिल्ली में हुए समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। पिछली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में हिमाचल से जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री थे और इस बार अनुराग ठाकुर को राज्य मंत्री बनाया गया है। शुक्रवार सुबह से ही अनुराग ठाकुर के घर में बधाई देने वालों तांता लगा हुआ है। वहीं धूमल के मोबाइल फोन पर भीबधाइयां देने का सिलसिला जारी रहा। वहीं धूमल ने पार्टी हाईकमान का अनुरागठाकुर को केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर आभार जताया और आशा व्यक्त की कि अनुराग ठाकुर समर्पण की भावना से काम करेंगे। जिसका लाभ देश और प्रदेश को होगा।


साथ ही उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह के अनुराग ठाकुर को बड़े नेता बनाने के बयानों पर कांग्रेस की टिप्पणियों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सफलता के बाद टिप्पणी करने की जरूरत नहीं होती और कांग्रेस भी जानती थी कि परिणाम क्या रहेगा। इसलिए मजबूरी में कांग्रेस के नेता टिप्पणियां करते रहते थे जो कि आज चुप हो गए है। वहीं केन्द्रीय मंत्रिमंडल में इस बार कुछ पुराने चेहरों को शामिल न किए जाने पर पूछे गए प्रश्न पर धूमल ने कहा कि मंत्रिमंडल में चेहरों के नाम प्रधानमंत्री का आंतरिक फैसला होता है। उन्होंने कहा कि नएचेहरों को भी तरजीह देने का फैसला पीएम ने लिया है ताकि मंत्रिमंडल में नया जोश भी हो और पुराना तर्जुबा भी हो।

 

kirti