अनुराग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री वीरभद्र पर दिया यह बयान

Thursday, Oct 05, 2017 - 01:34 AM (IST)

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से लेकर कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में बदनाम किया है इसलिए प्रदेश की जनता अब जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री को पदमुक्त करने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि वीरभद्र सिंह को जमानत लेने की क्यों जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो वीरभद्र सिंह खुद को राजा बताते हैं और दूसरी तरफ वही राजा अपनी प्रजा को लूटता है जिसके चलते अब उसे जमानत लेनी पड़ी है। 

जहां-जहां राहुल गांधी के कदम पड़े, वहां कमल का फूल खिला
वहीं उन्होंने फिर दोहराया कि जहां-जहां राहुल गांधी के कदम पड़े, वहां कमल का फूल खिलता है तो हिमाचल में उनका स्वागत है। उद्योगों के पलायन पर सांसद ने कहा कि जब प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार से व्यापारी को तंग करती है तो व्यापारी मजबूर हो जाता है लेकिन मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को करों में राहत प्रदान की है।