अनुराग बोले-निकम्मी कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर खिलाना होगा कमल

Wednesday, Jun 28, 2017 - 10:06 PM (IST)

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और अब हमें हिमाचल को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर हिमाचल में भी कमल खिलाना होगा। वह बुधवार को सुजानपुर विस क्षेत्र के टौणी देवी में भाजपा की रथयात्रा का नेतृत्व करने के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद रथयात्रा में उमड़ा जनसमूह इस बात का संकेत है कि लोग खुलकर भाजपा के पक्ष में उतर गए हैं। 

केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार 
उन्होंने कहा कि जैसे वर्ष 1998 में केंद्र में वाजपेयी की सरकार और प्रदेश में धूमल की सरकार थी, ठीक उसी प्रकार अब केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी होगी ताकि प्रदेश में चहुंमुखी विकास फिर शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को 14वें वित्त आयोग में अनुदान को 32 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया है, जिससे प्रदेश को 70,000 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है, वहीं ऊना से हमीरपुर तक रेलवे लाइन के लिए 2850 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रदेश को पैसा तो खुलकर मिल रहा है लेकिन प्रदेश सरकार उसे खर्च नहीं कर पा रही है।