अनुराग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-राहुल गांधी को नहीं देश की सुरक्षा का ख्याल

Sunday, Feb 11, 2018 - 01:56 AM (IST)

नादौन: सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री की आलोचना करने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। अमतर मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता हताशा में हैं तथा हताशा की स्थिति में वे गैर-जरूरी मुद्दों को उछालकर हंसी के पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पकौड़े बेचकर रोजी-रोटी कमाना शर्म की बात नहीं है परंतु कांग्रेस के नेता इस पर बयानबाजी करके देश के लाखों ऐसे लोगों का अपमान कर रहे हैं, जोकि इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जापान से भारत की राफेल डील पर राहुल गांधी अपरिपक्व राजनीति का परिचय दे रहे हैं। देश की सुरक्षा में कई जानकारियां सार्वजनिक करना देशहित में नहीं होता है परंतु राहुल गांधी को देश की सुरक्षा का ख्याल नहीं है। 

ओछी राजनीति पर उतर आए हैं कांग्रेस नेता
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का अब तक का कार्यकाल भ्रष्टाचार से मुक्त तथा देश को सम्मान देने वाला रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रधानमंत्री की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है, जिसके चलते अब कांग्रेस नेता ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला बजट कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है तथा कई नेता तो नासमझी में ही बयानबाजी कर रहे हैं।