लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बोले अनुराग, दायित्व का बखूबी करूंगा निर्वहन

Wednesday, Jul 18, 2018 - 11:10 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दायित्व उन्हें दिया है, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। पार्टी द्वारा लोकसभा में चीफ व्हीप (मुख्य सचेतक) की बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें इस दायित्व के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि नई भूमिका का वह गंभीरता और निष्ठा से निर्वहन करते हुए संसदीय कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें कि मानसून सत्र की शुरूआत से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग ठाकुर को लोकसभा में मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी दी है।


क्या है चीफ व्हिप
संसदीय कार्यप्रणाली को व्यवस्थित करने के मकसद से पार्टियों द्वारा चीफ व्हिप की नियुक्ति की जाती है। चीफ व्हिप यानी मुख्य सचेतक का कार्य सदन की कार्रवाई में सांसदों के बीच तालमेल स्थापित करना तथा सदन में वोटिंग के दौरान सदस्यों की उपस्थिति और वोटिंग सुनिश्चित करना होता है।

Vijay