अनुराग बोले-महिला सशक्तिकरण को बड़े कदम उठा रही मोदी सरकार

Saturday, Sep 15, 2018 - 09:33 PM (IST)

हमीरपुर: लोकसभा के मुख्य सचेतक एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ौतरी को सरकार का एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले कई वर्षों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय संबंधी मांग को पूरा करते हुए उनके मानदेय में अभूतपूर्व बढ़ौतरी की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का यह बढ़ा हुआ मानदेय अगले महीने 1 अक्तूबर से लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3,000 रुपए मिलते थे, उन्हें अब 4,500 रुपए व जिन्हें 2,250 रुपए मिलते थे, उन्हें अब 3,500 रुपए मिलेंगे। इसी क्रम में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 1,500 रुपए की जगह 2,250 रुपए मिलेंगे।

आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि हुई दुगनी
उन्होंने कहा कि सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने के अलावा उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त दिए जाने का फैसला लिया है। इन निर्णयों से साबित हुआ है कि मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए बड़े कदम उठा रही है।

Vijay