अनुराग का वार, कहा-कांग्रेस सरकार में आटा नहीं मिल रहा चिट्टा

Saturday, Jul 01, 2017 - 07:35 PM (IST)

हमीरपुर: भाजपा की रथ यात्रा के दौरान बड़सर विस क्षेत्र में सांसद अनुराग ठाकुर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राशन के डिपुओं में लोगों को आटा नहीं मिल रहा है लेकिन नशा माफिया इतना फल-फूल रहा है कि हर गांव और गली में युवाओं को चिट्टे की सप्लाई धड़ल्ले से हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया इतना सक्रिय है कि खड्डों में गड्ढे पड़ गए हैं तथा कांग्रेस सरकार में लूट की खुली छूट है।

ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को मोदी सरकार ने दिए 2850 करोड़ 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ऊना से हमीरपुर रेल लाइन को 2850 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जब हमीरपुर रेल पहुंचेगी तो हमीरपुर से दिल्ली तक 600 रुपए में 5 लोग पहुंच जाएंगे जबकि वर्तमान समय में हमीरपुर से दिल्ली का किराया बस में एक व्यक्ति का ही 600 रुपए है। मोदी सरकार ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का वन रैंक-वन पैंशन में बजट का प्रावधान किया है ताकि सैनिकों की समस्याओं का हल हो सके और उन्हें पूरा सम्मान मिल सके।