अनुराग ने साधा निशाना, कहा-CU पर 4 वर्षों से गुमराह कर रही कांग्रेस सरकार

Wednesday, Jun 14, 2017 - 12:58 AM (IST)

धर्मशाला: मंगलवार को धर्मशाला में जारी प्रैस विज्ञप्ति में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में सैंट्रल यूनिवर्सिटी बनना प्रस्तावित हुई थी, जिसका 70 प्रतिशत भाग देहरा और 30 प्रतिशत भाग धर्मशाला में बनना था परंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की नकारात्मक सोच के कारण सैंट्रल यूनिवर्सिटी के मामले में काफी अड़ंगे डाले गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस यूनिवर्सिटी के कार्य में लगातार अड़ंगा डालने की कोशिश कर रही है तथा इस मुद्दे पर 4 वर्षों से लगातार गुमराह कर प्रदेश की जनता को धोखा दे रही है। 

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री भी कर चुके हैं उल्लेख
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शिमला में प्रैस वार्ता के दौरान इस बात का उल्लेख कर चुके हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा सी.ए.एम. पी.ए.(कैम्पा) की राशि को जमा करने में हो रही देरी के कारण केंद्र सरकार सैंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए अंतिम स्वीकृति देने में अक्षम है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा धर्मशाला में चिन्हित जमीन से संबंधित दस्तावेज भी अभी तक जमा नहीं करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सैंट्रल यूनिवर्सिटी की पर्यावरण संबंधी क्लीयरैंस प्रक्रिया प्रकाश जावड़ेकर के पर्यावरण मंत्री रहते ही पूरी की जा चुकी थी परंतु उसके बावजूद मुख्यमंत्री क्षेत्रवाद को हवा देते हुए मात्र राजनीतिक रोटियां सेंकने का ही काम कर रहे हैं।