अनुराग ने जमकर की केंद्र सरकार की तारीफ, बोले-भाजपा का हाथ किसानों के साथ

Thursday, Oct 04, 2018 - 11:09 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): लोकसभा में पार्टी चीफ व्हीप एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 2018-19 के लिए रबी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) बढ़ाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे किसानों की बेहतरी की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश के किसान इस देश की ताकत हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाता के हाथों को मजबूती देने और उनकी आय दोगुनी करने के लिए हर दिन नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय कैबिनेट ने रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

किसानों को 62,635 करोड़ रुपए की होगी अतिरिक्त आय
रबी फसलों के एम.एस.पी. में वृद्धि से किसानों को 62635 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी। मोदी सरकार ने खरीफ के बाद अब रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी कर एक बार फिर अन्नदाता के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में यह एक ऐतिहासिक बढ़ौतरी है जिससे किसान भाइयों के जीवन में खुशहाली आएगी।

 

Vijay