टिप्पणियों के बाद या तो मुकर जाते हैं या माफी मांग लेते हैं अनुराग: राणा

Monday, Mar 02, 2020 - 05:46 PM (IST)

हमीरपुर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि अपनी ही कही बात से मुकरने की भाजपा नेताओं की नई रीत नहीं है। केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर इस परंपरा का पूरा पालन कर रहे हैं। पहले अनुराग ठाकुर ने दिल्ली चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया और अब ऐसा कुछ भी कहने से मुकर रहे हैं। अनुराग ठाकुर की आदत बन चुकी है कि पहले अनापशनाप बोलो और बाद में या तो अपनी बात से मुकर जाओ या फिर माफी मांग लो।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान अनुराग ठाकुर के भड़काऊ भाषण के बाद दंगों की शुरुआत हुई तथा माननीय अदालत ने भी 3 भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी तो न्यायधीश का ही तबादला कर दिया गया। न्यायपालिका पर भी केंद्र सरकार प्रत्यक्ष वार कर रही है जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की माली हालत बदहाल हो चुकी है और प्रत्येक वर्ग में आक्रोश पनपा है, लेकिन सरकार जनता को राहत दिलाने की बजाय किसी न किसी तरीके से परेशान करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश की जनता को ईमानदार व सच्चे लोगों की तरह देखा जाता है लेकिन अनापशनाप टिप्पणियां कर अनुराग ठाकुर ने अब तक प्रदेश की छवि को धूमिल ही किया है।
 

kirti