Watch Video: अनुराग का BCCI पर निशाना, बोले- ऐसे कमजोर हुई संस्था

Saturday, Mar 25, 2017 - 04:45 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ की गलती पर बीसीसीआई का कारवाई न करके समझौता करना सरासर गलत है। साथ ही अनुराग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बॉस जेम्स सदरलैंड के विराट कोहली पर दिए बयान पर चिंता जताई और कहा कि अधिकारियों की कमी के चलते बीसीसीआई कमजोर हो गया है। विराट के मामले पर अनुराग ने कहा कि कोहली को साॅरी मांगने की घटना चिंतनीय है और इस मामले पर बीसीसीआई को कड़ा रूख अपनाने की जरूरत है।


पानी की खाली बोतलों को उठाया
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को प्रमुखता देते हुए भाजपा ने 'माफिया हटाओ प्रदेश बचाओ' अभियान के खत्म होने के बाद अनुराग ने गांधी चौक पर सफाई की। इस मौके पर वहां उपस्थित भाजयूमो कार्यकर्त्ताओं ने भी जनसभा में आई हुई जनता के द्वारा छोड़ी गई पानी की खाली बोतलों को उठाया।अनुराग ने संस्कृति मंत्री डा. महेश शर्मा से मुलाकात करके हमीरपुर लोकसभा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने 100 करोड़ प्रदेश सरकार को पर्यटन के लिए दिया है लेकिन उन्होंने निचले क्षेत्रों की अनदेखी की है।