अनुराग ने फिर साधा कांग्रेस नेताओं पर निशाना, दी यह नसीहत

Sunday, Oct 01, 2017 - 10:22 AM (IST)

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं को निशाने पर लिया है। अनुराग ने कांग्रेस नेताओं पर हमीरपुर में खुलने वाले मैडिकल कॉलेज को लेकर लोगों को गुमराह करने और राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने नसीहत दी कि कांग्रेस नेताओं को अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की तरह पढ़ने लिखने की आदत नहीं है, ऐसा लगता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बिना अध्ययन के तथ्य जाने बगैर बोलने से परहेज करना चाहिए। अनुराग ने विजयदशमी कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए बोल रहे थे।


कांग्रेस प्रदेश के विकास को विनाश के रास्ते पर ले जा रही 
अनुराग ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता जानती है की जिस तरह सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर जो 7 साल पहले जमीन दे दी गई थी, प्रदेश सरकार ने उसका पैसा भी जमा नहीं करवाया, उसकी भूमि भी पूरी नहीं दी। उसी तरह हमीरपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दें हैं, जमीन नहीं दी, उससे जुड़ी हुई क्लियरेंस नहीं दी। अनुराग ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और अब एम्स पर पर राजनीति की है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस लगातार विकास को रोकने का काम कर रही है और विनास के रास्ते पर प्रदेश को ले जाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की आने वाले कुछ समय में वह आंकड़े लेकर आएंगे कि किस तरह कांग्रेस ने प्रदेश में नशे के व्यापार को बढ़ावा देने का काम किया।