''अनुराग के दोबारा BCCI अध्यक्ष बनने से नई बुलंदियों को छुएगा क्रिकेट जगत''

Sunday, Mar 26, 2017 - 04:27 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल भाजयुमो के मीडिया प्रभारी ठाकुर कर्मचंद ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण अनुराग ठाकुर पर कई झूठे मामले दर्ज किए थे। लेकिन वह हर मामले में पाक साफ साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उनका दोबारा बीसीसीआई में चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके दोबारा अध्यक्ष बनने से देश ही नहीं बल्कि राज्य में भी क्रिकेट जगत नई बुलंदियों को छुएगा। 


सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल
उन्होंने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट मैदान अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए अनुराग की बदौलत ही विख्यात हो पाया है। अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का सपना भी उन्होंने ही पूरा किया है। वर्तमान में इसी मैदान पर पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का अंतरराष्ट्रीय टैस्ट मैच आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले कई एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच व आईपीएल जैसे आयोजनों की अगवाई भी उनके एचपीसीए अध्यक्ष होने के नाते हो पाई है। हिमाचल की कई क्रिकेट प्रतिभाओं ने इस मंच पर अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से हर हिमाचली व क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है।