COVID-19 : हिमाचल में जल्द शुरू होंगे बच्चों के एंटीबॉडी टैस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 11:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने से पहले ही हिमाचल सरकार व आईजीएमसी प्रशासन बच्चों को लेकर सर्वे करने जा रहे हैं। प्रदेश में बच्चों के एंटीबॉडी टैस्ट लेने जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। ये टैस्ट 0 से 18 साल तक के बच्चों के किए जाएंगे। एक या दो हफ्ते में टैस्ट लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में ये टैस्ट सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में ही होंगे। यहां पर 1 हजार बच्चों के टैस्ट किए जाएंगे। इससे पहले बच्चों के एंटीबॉडी टैस्ट दिल्ली एम्स और पीजीआई चंडीगढ़ में हुए हैं। बता दें कि अस्पतालों में आने वाले बच्चे जिनका वजन कम है, कोविड संक्रमित हुए हैं या अन्य बीमारी से पीड़ित हैं ऐसे बच्चों के एंटीबॉडी टैस्ट किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News