एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया ने शिमला में फूंका खालिस्तान का झंडा

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 10:38 PM (IST)

खालिस्तानी आतंकी पन्नू का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपए ईनाम देने का किया ऐलान
शिमला (राक्टा):
एंटी टैररिस्ट फ्रंट इंडिया ने शुक्रवार को शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया और भारतीय ध्वज लहराया। फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य और प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया गया। इस अवसर पर फ्रंट के सदस्यों ने भारत माता की जय और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने मीडिया से कहा कि देवभूमि से आरपार की लड़ाई आज खालिस्तान के खिलाफ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा भारत के खिलाफ बुरी नजर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शांडिल्य ने देवभूमि से ऐलान किया कि जो भी ब्रिटेन में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू का सिर काटकर भारत लाएगा, उसे फ्रंट 51 लाख का नकद ईनाम देगा।

...तो उसे देशद्रोह के मामले में किया जाएगा गिरफ्तार 
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में कानून पारित करें कि यदि कोई भी खालिस्तानी झंडा या भिंडरावाला की फोटो लगाकर अपने वाहन पर आएगा तो उसे देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि से यह कानून पारित कर जयराम ठाकुर पूरे देश में भारत की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मिसाल पेश करें। शांडिल्य ने केंद्र सरकार द्वारा भी संसद में ऐसा ही कानून पारित किया जाए ताकि देश विरोधी ताकतों पर शिकंजा कसा जा सके। इस अवसर पर अरुण कुमार, देवराज कपिल, जोगेंद्र शर्मा, संजय ठाकुर, डीसी बागटा, संजीव ठाकुर, संदीप ठाकुर, हरमेश चंद, तरुण अग्रवाल, महेश गुप्ता, संजीव गौतम, राजीव, पंकज शर्मा, शिव रंजन आजाद, वासु रंजन, सुनील कुमार, सुरेश शर्मा सहित भारी तादाद में फ्रंट सदस्य मौजूद रहे।

निकाली जाएगी आतंकवाद विरोधी रथयात्रा
शांडिल्य ने कहा कि फ्रंट खालिस्तान व भिंडरावाला समर्थकों समेत पाकिस्तान की आईएसआई, बब्बर खालसा, लश्कर-ए-तैयबा, हाफिज सईद जैसी देश विरोधी ताकतों के खिलाफ दिल्ली से कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालेगा, जो हिमाचल में भी पहुंचेगी। शांडिल्य ने कहा यदि खालिस्तानी आतंकवादियों को जेल से छोड़ा गया तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकार ऐसे कट्टरपंथियों को संरक्षण देगी तो उनके खिलाफ भी मुहिम छेड़ी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News