एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट ने जलाया नवजोत सिद्धू का पुतला, जानिए क्या है वजह

Sunday, Aug 19, 2018 - 05:32 PM (IST)

सोलन: एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के आह्वान पर ए.टी.एफ.आई. सोलन के जिलाध्यक्ष वासु मदान की अध्यक्षता में कोटकनाला चौक पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंका व नारेबाजी की। मदान ने कहा कि सिद्धू पाक प्रधानमंत्री का न्यौता स्वीकार कर पाक के फौजी प्रमुख से गले मिल रहे हैं, जो हर देशवासी के लिए शर्म की बात है। उन्होंने ऐसा कर शहीदों का अपमान किया है। उन्होंने राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से इस मामले में स्पष्टीकरण देने व सिद्धू को कैबिनेट से बर्खास्त करने व पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

जश्न में शामिल होकर सिद्धू ने दिया अपनी मानसिकता का परिचय
उन्होंने कहा कि सिद्धू ने देश के शहीदों की शहादत से मजाक करते हुए व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की फिक्र न करते हुए राष्ट्रीय शोक के दौरान पाकिस्तान जाकर जश्न में शामिल होकर अपनी मानसिकता का परिचय दे दिया है। इस मौके पर उपप्रधान मीतू थापा, नितिन मदान, गुलशन मदान, रविन्द्र अरोड़ा, जीतेन्द्र बिर्जा, बिट्ट शौरी, जयदेव शर्मा, मोनू कुमार, सुनील गौतम, राकेश कुमार, शाहजाद हुसैन व शातिब बिहारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Vijay