पुलिस ने चलाया एंटी ड्रग्स अभियान, DC राजेश्वर गोयल ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी

Tuesday, Jun 25, 2019 - 03:52 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर पुलिस ने प्रशासन और स्कूली छात्रों के साथ मिलकर एंटी ड्रग्स कैंपेन को साकार करने का काम कर रही है। जिसके चलते बिलासपुर डीसी कार्यालय से शहर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 350 से अधिक छात्रों सहित पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। बता दें कि इस जागरूकता रैली को बिलासपुर डीसी राजेश्वर गोयल और एसएसपी अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें समाज के सभी वर्गों से नशे से दूर रहने और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने का काम किया। वहीं एसएसपी अशोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए जहां नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने में इस रैली का अहम रोल अदा की बात कही। साथ ही उन्होंने इस साल चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कसने में पुलिस प्रशासन को बड़ी कामयाबी मिलने पर भी खुशी जताई।


वहीँ राजेश्वर गोयल ने 26 जून को इंटरनेशनल एंटी ड्रग्स डे के दौरान स्कूलों में छुट्टी होने के चलते एक दिन पहले ही जागरूकता रैली सहित विभिन्न स्कूलों में एंटी ड्रग्स सम्बंधित प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाने की बात कही। ताकि युवा पीढ़ी नशे के बजाय अन्य गतिविधियों में अपनी भूमिका निभा सके और समाज को भी जागरूक कर सके।

kirti