ऑनलाइन ठगी मामले में एक और आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

Friday, Dec 20, 2019 - 09:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): ऑनलाइन ठगी मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त शातिर ने कई जाली पेटीएम अकाऊंट बनाए हुए थे, जिसमें उसके दोस्त और परिवार के जाली ऊकाऊंट भी शामिल हैं। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त शातिर के पास से 5 मोबाइल फोन और 10 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं, जिन्हें जाली आई कार्ड द्वारा लिया गया था। उक्त शातिर सिम कार्ड को जाली पेटीएम आईडी बनाने के लिए इस्तेमाल करता था।

एसपी ने बताया कि इस शातिर द्वारा बनाया गया एक पेटीएम अकाऊंट कुल्लू सदर थाने में दर्ज मुकद्दमे में संलिप्त पाया गया, जिसमें पीड़ित बिमला के पीएनबी के अकाऊंट से एक लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया था। बाकी ट्रांजैक्शन अन्य जाली अकाऊंट में किए गए थे। पुलिस ने इस मामले में रोशन अग्रवाल पुत्र उमाशंकर अग्रवाल निवासी कतरासगढ़ धनबाद को झारखंड में गिरफ्तार किया है, जिसे 6 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया गया है।

Vijay